Site icon News Ganj

‘टाइटन’ का रिकॉर्ड ‘सुल्तान’ ने तोड़ा, बिकेगा सबसे महंगा बकरा

Goat

Goat

आगर: बकरीद आने वाली है और इससे पहले बकरो (Goat) को लेकर खबर आ रही है। देश का सबसे महंगा बकरा ‘सुल्तान’ है। ‘सुल्तान’ ने ‘टाइटन’ का रिकॉर्ड तोड़कर देश का सबसे महंगा बकरा (Goat) होने का रिकॉर्ड बनाया है। भोपाल में ‘टाइटन’ को पुणे के शख्स ने 7 लाख रुपए में खरीदा था। अब आगर-मालवा में रविवार को लगे पशु हाट बाजार में देश का सबसे महंगा बकरा ‘सुल्तान’ बिकने के लिए पहुंच गया है।

बकरे के मालिक ने इस बकरे की कीमत 11 लाख रुपए रखी है। बकरे के मालिक शाहरुख ने बताया कि 14 माह के इस बकरे का वजन 60 किलो है। यह देश का सबसे महंगा बकरा है जो बादाम और काजू खाकर तैयार हुआ है। बकरीद से पहले बाजार गुलजार हैं। बता दें कि मुस्लिम समाज का त्योहार बकरीद 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इसके कारण बाजारों में एक से बढ़कर एक महंगे बकरे बिकने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बकरी-बकरा पालन करने वालों की चांदी है।

बीजेपी सरकार की नीति विदेश में गांधी और देश में गोडसे: सीताराम येचुरी

बकरे के मालिक सुसनेर निवासी शाहरुख का दावा है कि बकरे के शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है। जिसकी वजह से इसकी कीमत 11 लाख 786 रुपए है। बकरे की आयु 14 माह है। बकरे की हाइट 3.5 फीट है। वहीं बकरे का वजन 60 किलो है। सुल्तान बकरे की मां बकरी के पेट पर भी त्रिशूल और मंदिर बना हुआ है।

बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, ईडी ने मालिक की संपत्ति कुर्क

Exit mobile version