Site icon News Ganj

सुधा मूर्ति ने 73 लाख रुपये का मास्क, पीपीई और सेनिटाइजर किया दान

सुधा मूर्ति

मंगलुरु। इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकमिर्यों और अन्य व्यक्तियों के लिए 73 लाख रुपये की लागत से एन-95 मास्क, निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और सेनिटाइजर्स की दूसरी खेप दान की है।

वेन्लॉक अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा तथा मास्क का उपयोग आशा कर्मी और पुलिस कर्मी करेंगे

शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. पी एस हर्ष ने रविवार को बताया कि इनका इस्तेमाल मुख्य रूप से यहां वेन्लॉक अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा तथा मास्क का उपयोग आशा कर्मी और पुलिस कर्मी करेंगे।

‘कोविड-19’ पर अक्षय की पहल पर टि्वंकल खन्ना बोलीं- गर्व महसूस करती हूं

इन्फाेसिस फाउंडेशन ने 28 मार्च शनिवार को 28 लाख रुपये के महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की पहली खेप दान की

इन्फाेसिस फाउंडेशन ने 28 मार्च शनिवार को 28 लाख रुपये के महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की पहली खेप दान की थी। डॉ. हर्ष ने बताया कि पुलिस विभाग ने निजी सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की है जिसमें ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें मास्क, सेनिटाइजर और दस्ताने उपलब्ध कराये जाएंगे।

Exit mobile version