Site icon News Ganj

इतने प्रतिशत अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, UPTET का रिजल्ट जारी

UPTET

UPTET

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, लखनऊ (Lucknow) (UPBEB) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021-22 का परिणाम आज (8 अप्रैल, 2022) को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार यूपीटीईटी को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर डाउनलोड कर के देख सकते हैं। प्राइमरी में 38% और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के अभ्यर्थी अपना परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज वेबसाइट updeled.gov.in पर शाम करीब 6:00 बजे या नई अपडेट के बाद अपना परिणाम देख सकते है।

UPBEB ने गुरुवार (7 अप्रैल, 2022) को UPTET 2021 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व लॉगइन पासवर्ड की मदद से अपने नतीजे देख सकेंगे। करीब 18 लाख परीक्षार्थी बेसब्री से यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को यूपीटीईटी की फाइनल आंसर-की जारी हुई जिसे 22 अप्रैल तक देखा जा सकता है।

UPTET 2022 परिणाम डाउनलोड करने के चरण

1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

2: होमपेज पर ‘UPTET Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।

3: अपनी साख दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

4: UPTET परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगा।

5: यूपीटीईटी परिणाम 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

Exit mobile version