Site icon News Ganj

पानी की ऐसी बोतल जो पानी पीते ही हो जाएगी ख़त्म, जल्द आएगी आपके हाथ में

लाइफस्टाइल डेस्क। अब देश में ऐसी पानी की बोतल आपको मिलेगी जिससे पानी पीते ही बोतल स्वंय खत्म हो जाएगी। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक यूज़ न करने की अपील के बाद सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए ऐसा कदम उठाने जा रही है।

इसके उपयोग से देश में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर रोक लगाई जा सकेगी। अभी यूरोप और कई दूसरे देश इस तरह की बायोडिग्रेबल प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के एक अधिकारी ने बताया कि बोतलबंद पानी के लिए बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक इस्तेमाल करने को लेकर प्रयोग अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़ें..क्रिकेटर विराट कोहली पर पत्नी अनुष्का को गर्व, जानें क्यों

यह प्लास्टिक 99 फीसदी तक बायोडिग्रेबल है। उन्होंने कहा, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) इसकी जांच कर रहा है कि यह कितने समय में नष्ट होकर मिट्टी में मिल जाती है।

यह भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम आदेश – ‘दो सप्ताह के भीतर मिले बिल्किस बानो को नौकरी, आवास, मुआवज़ा’

Exit mobile version