Site icon News Ganj

UP पंचायत चुनाव: मिर्जापुर में फर्जी मतदान पर पथराव, SDM-CO की गाड़ी तोड़ी

Mirzapur

Mirzapur

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग जारी है। फिरोजाबाद के जसराना ब्लाक नगला परदमन में फर्जी वोट ड़ालने को लेकर पोलिंग बूथ पर जमकर फायरिंग हुई। पोलिंग बूथ के अंदर पथराव, लाठी डंडे भी चले। यहां तक पोलिंग बूथ 132 का जंगला तोड़कर मत पेटिकाओं को लूटने की कोशिश हुई है। रायबरेली के लोरिकपुर में प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। माखी में प्रधान प्रत्याशी के बेटे को मारने का मामला सामने आया है।

कासगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान का प्रतिशत सूरज की तपिश के साथ बढ़ा । 41 डिग्री पारा होने के बावजूद मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। दोपहर 3.00 बजे तक 53.29 प्रतिशत वोट पड़ गए हैं। 3.00 बजे तक पटियाली ब्लॉक में 57.65, गंजडुंडवारा में 53.48, सिढ़पुरा में 50.5 कासगंज में 53.2 सोरों में 53.4, अमांपुर में 53.3, सहावर में 51.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

जालौन जिले में दोपहर 3.00 बजे तक 49 फीसद मतदान हुआ। वहीं हमीरपुर जिले में दोपहर 3.00 बजे तक 44  प्रतिशत मतदान हुआ। फतेहपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 47.87 प्रतिशत मतदान हुआ। औरैया जिले में दोपहर 3.00 बजे तक 51.3 फीसद मतदान हुआ।

सिद्धार्थनगर में हो रहे पंचायत चुनाव में दिन चढ़ने के साथ वोट प्रतिशत बढ़ने लगा। वोटिंग प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है। दोपहर तीन बजे आई रिपोर्ट में अब तक वोट प्रतिशत 48 प्रतिशत हो चुका है । वोटिंग सकुशल चल रही है।

वहीं शामली में दोपहर 3.00 बजे तक 52.5 फीसदी मतदान हुआ।

उन्नाव में 3 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान

कानपुर देहात में दोपहर 3 बजे तक 47.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

देवरिया में तीन बजे तक 46.18 फीसदी हुआ मतदान

बलरामपुर में मतदाताओं में खासा उत्साह

बलरामपुर में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। दोपहर एक बजे तक 34.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

अमेठी में एक बजे तक का मतदान प्रतिशत

गौरीगंज  – 33
जामों- 40
शाहगढ़- 29
मुसाफिरखाना- 30
बाजारशुकुल- 41
जगदीशपुर- 25
तिलोई- 45
सिंहपुर- 45
बहादुरपुर- 54
अमेठी- 37
भादर- 33
भेटुआ- 32
संग्रामपुर- 32
जनपद अमेठी में 01:00 बजे तक का कुल मतदान 36.54 फीसदी हुआ है

हमीरपुर में एक बजे तक 36.49 फीसदी मतदान

हमीरपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक 36.49 फीसदी मतदान हुआ।
फतेहपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक 35.26 प्रतिशत मतदान हुआ।
जालौन जिले में दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी मतदान हुआ।

देवरिया में 35.22 फीसदी मतदान

देवरिया जिले में झड़प और मारपीट के बीच हुए चुनाव में एक बजे तक 35.22 फीसदी मतदान हो चुका है। चिलचिलाती धूप में भी लोग मतदान के लिए खड़े हैं।

सिद्धार्थनगर में एक बजे तक 36 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह है। वोटिंग प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है। दोपहर एक बजे आई रिपोर्ट में अब तक वोट 36 फीसदी हो चुका है। वोटिंग सकुशल चल रही है।

Exit mobile version