नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार भारी उछाल देखी गयी है सेंसेक्स 81.16 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के बाद 38,208.24 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के बाद 11,335.90 के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें :-एक आदमी अपनी मर्जी से नहीं चल सकती अर्थव्यवस्था – रघुराम राजन
आपको बता दें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।. वहीं बीते सप्ताह भी बाजार ने तेजी के साथ अपने कारोबारी दिन का अंत किया है।
ये भी पढ़ें :-विश्व बैंक ने घटाया विकास दर का अनुमान, केंद्र सरकार को लग सकता झटका
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 190.72 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के बाद 38,071.12 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 36.75 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के बाद 11,271.30 के स्तर पर खुला था।