Site icon News Ganj

शेयर बाजार हाल : सेंसेक्स 629 अंक तो निफ्टी 169 अंक उछला

Stock market

Stock market

मुंबई । केंद्र सरकार के अनलॉक 5.0 के तहत सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही सितंबर में वाहनों की बिक्री में सुधार हुआ है। साथ ही उत्पादन गतिविधियों में तेजी आने से निवेशधारणा मजबूत हुई है। इसके बल पर गुरुवार को शेयर बाजार (Stock market) में तूफानी तेजी रही, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 629 अंक और निफ्टी 169 अंक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

‘माई घाट’ में दमदार अभिनय से उषा जाधव ने विदेश में जीता ये पुरस्कार

रिलांयस इंडस्ट्रीज , ओएनजीसी और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में जबदस्त तेजी दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629.12 अंक बढ़कर 38697.05 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 169.40 अंक बढ़कर 11416.95 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.73 प्रतिशत बढ़कर 14813.25 अंक पर और स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत उठकर 14970.44 अंक पर रहा।

गरबा बिना नवरात्रि अधूरा, जानें लोक नृत्य से जुड़ी दिलचस्प मान्यताएं?

बीएसई में एनर्जी समूह में 0.31 प्रतिशत और सीडी में 0.21 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। इसमें बैंकिंग में सबसे अधिक 3.73 प्रतिशत, वित्त 3.03 प्रतिशत और टेलीकॉम2.02 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2817 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1541 बढ़त में और 1128 गिरावट में रहे और 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Exit mobile version