Site icon News Ganj

STF को मिली कामयाबी, ठगी करने वाले गिरोह की हुई गिरफ्तारी

STF

STF

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुडम्बा इलाके में फर्जी काल सेन्टर चलाने वालो का एसटीएफ ने भण्डाफोड़ किया है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी (Max Life Insurance Company) के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग 200 लोगों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 जालसाज को एसटीएफ ने आज रविवार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अभ्युक्तो के पास से लगभग 2.75 लाख मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के ग्राहकों का डेटा एसटीएफ ने बरामद किया है। करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना अंकित सिंह व प्रिया सिंह जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा 10,000-10,000 रु का पुरस्कार घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने जीता 7वां खिताब

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए अभ्युक्त 1.अंकित सिंह सोसाइटी कुर्सी रोड़ थाना गुडम्बा लखनऊ, 2. प्रिया सिंह पत्नी अंकित सिंह गुडम्बा लखनऊ, 3.अनुज गौड़ पुत्र राम कुमार नि0 ग्राम डिघवा शेर बहादुर सिंह, थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच के रहने वाले बताए जा रहे है। एसटीएफ ने इन सभी अभ्युक्तो को अवधपुरम सोसाइटी कुर्सी रोड से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: बधाई हो! मां बनने वाली है नताशा शर्मा, शेयर की बेबी बंप की फोटो

Exit mobile version