Site icon News Ganj

पंचायत चुनाव में श्रीकांत शर्मा और परिजनों के नाम वोटर लिस्ट से कटे

srikant sharma

srikant sharma

मथुरा। मथुरा में अंतिम चरण के तहत पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। जिले के रहने वाले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और परिजनों का वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया है। परिजनों ने इसके लिए विपक्षियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जिले में गुरुवार को पंचायत चुनाव चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Srikanth Sharma)  सहित परिवार के छह सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गांठोली के रहने वाले श्रीकांत शर्मा (Srikanth Sharma) के परिजनों ने विपक्षियों द्वारा वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने दी जानकारी

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Srikanth Sharma) के चचेरे भाई हीरालाल ने बताया कि विपक्षी पार्टियों ने वोटर लिस्ट से नाम कटवाए हैं। क्षेत्र से ऊर्जा मंत्री का बड़ा भतीजा हेमंत कुमार ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया है।

परिजनों का कहना है कि परिवार से लगभग सात-आठ लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है जिसमें सूर्यकांत शर्मा, मनीषा, निशांत, भगवान शर्मा की पत्नी आदि शामिल हैं।

इसमें पंचायत सेक्रेटरी और बीएलओ की लापरवाही सामने आ रही है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के परिजनों ने विपक्षियों पर नाम कटवाने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि इसमें पंचायत सेक्रेटरी और बीएलओ की लापरवाही भी है।

Exit mobile version