Site icon News Ganj

सपा प्रत्याशी की महिला प्रस्तावक के कपड़े फाड़ने के आरोप में BJP सांसद का रिश्तेदार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव चल रहा है, सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी जमकर गुंडई करते नजर आ रहे हैं, इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। दरअसल लखीमपुर जिले के पसगवां ब्लॉक में सपा प्रत्याशी रितु सिंह की महिला प्रस्तावक अनीता यादव को खींचकर उनके कपड़े फाड़ दिए गए। इस घटना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि कपड़े फाड़ने के आरोप में बीजेपी सांसद रेखा वर्मा के रिश्तेदार यश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस घटना को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा- क्या चुनाव आयोग नाम की संस्था समाप्त हो चुकी है? ब्लॉक प्रमुख चुनाव रद्द हो। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 825 ब्लॉक प्रमुखों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी,10 जुलाई को ही रात तक नतीजे घोषित हो जाएंगे।

जिले के बड़रांव ब्लाक के नामांकन कक्ष में घोसी विधानसभा के भाजपा विधायक विजय राजभर ने एक महिला प्रत्याशी के हाथ से झपट्टा मारकर पर्चा छिनने के बाद फाड़ने की कोशिश की गई। मौके पर तैनात अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से विधायक को पर्चा फाड़ने से रोका। इस दौरान महिला प्रत्याशी समर्थक और विधायक के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस की सख्ती के बाद विधायक निकल गये। इसके बाद महिला प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया।

बड़रांव ब्लाक के लिये भाजपा ने अपना उम्मीदवार वंदना राय को घोषित किया है। इनका नामांकन कराने के लिये घोसी के विधायक विजय राजभर भी आये थे। भाजपा की कार्यकर्ता पूजा मिश्रा भी अपने लोग देवेश पांडेय, अरविंद और दो महिलाओं के साथ नामांकन कक्ष में पहुंची। जैसे ही अपने हाथ में पर्चा लेकर मेज पर दाखिल करने के लिये रखी कि मौके पर मौजूद भाजपा के विधायक विजय राजभर ने झपट्टा मारकर पर्चा छिनकर फाड़ने का प्रयास किया। देखते ही देखते महिला प्रत्याशी के समर्थक और विथायक के बीच धक्का मुक्की होने लगी।

स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गई। किसी तरह से पुलिस ने पर्चा फाड़ने नहीं दिया। बाद में महिला प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक टीएन त्रिपाठी ने बताया कि पर्चा फाड़ने नहीं दिया गया। मामले में पूजा मिश्रा का कहना है कि उनको नामांकन करने से रोकने के लिया विधायक ने ऐसा कृत्य किया। मामले में विधायक विजय राजभर ने कहा कि उनके व्दारा ऐसी किसी भी प्रकार की घटना नहीं की गई।

Exit mobile version