Site icon News Ganj

सपा के अध्यक्ष का रद रामपुर दौरा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया बड़ा आरोप

लखनऊ डेस्क। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्द हो गया है। दौरा रद होने पर अखिलेश प्रेस कॉन्फ्रेंस करे योगी सरकार पर निशाना साधा है और कहा मुझे आज रामपुर जाना था, मेरे कई कार्यक्रम थे। अब वह चार दिन बाद रामपुर आएंगे।

ये भी पढ़ें :-त्यो‍हारों से पहले SBI ने ब्याज दरों में फिर की कटौती 

आपको बता दें उन्होंने आगे कहा मुहर्रम और ‘गणेश विसर्जन’ है, इसलिए मैं अपने कार्यक्रम में 2 दिन की देरी कर रहा हूं। मैं 13 और 14 सितंबर को रामपुर के अपने अगले कार्यक्रम को जिला प्रशासन को भेजूंगा और अपने आंदोलन का विवरण भी दूंगा।

ये भी पढ़ें :-रूस के उप प्रधानमंत्री का ऐलान, भारत को 2021 तक मिलेगी एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली 

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने अखिलेश यादव के दौरे को लेकर गृह विभाग को लिखा था कि रामपुर में मुहर्रम के मौके पर नौ सितंबर की रात जगह-जगह कार्यक्रम होंगे। अजादार रात में भी मातम करेंगे। दस सितंबर को भी जिले भर में जगह-जगह ताजियो के जुलूस निकलेंगे। इस दौरान जुलूस की सुरक्षा में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।

Exit mobile version