Site icon News Ganj

सस्पेंस के बाद सपा-बसपा गठबंधन ने बदला उम्मीदवार, अब पीएम के सामने बर्खास्त जवान

सपा-बसपा गठबंधन ने बदला उम्मीदवार

सपा-बसपा गठबंधन ने बदला उम्मीदवार

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी  ने वाराणसी सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। यह बदलाव आखिरी वक्त में हुआ। जिससे अंतिम क्षण तक सस्पेंस बना हुआ था। सपा-बसपा गठबंधन ने घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव की जगह तेज बहादुर यादव को टिकट दे दिया है।

ये भी पढ़ें :-एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या बना सकता है चौकीदार -सिद्धू 

आपको बता दें सोमवार यानी आज सपा की पूर्व घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव और बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने सपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा। काफी सस्पेंस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा बसपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस खबर की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें :-पीएम की तो हमेशा फिसलती है जुबान, मेरी एक बार फिसली तो मैं माफ़ी मांगू … 

जानकारी के मुताबिक धूपचंडी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव एसपी के प्रत्याशी होंगे। धूपचंडी ने कहा कि सपा की अब तक घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगी।

Exit mobile version