Site icon News Ganj

कोरोना की शिकार हुई सोनिया गांधी, पॉजिटिव आई टेस्ट रिपोर्ट

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कोरोना (Covid-19) वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये जानकारी दी। सुरजेवाला के मुताबिक उन्हें हल्का बुखार है साथ ही उनमें कोरोना के कुछ और भी लक्षण दिख रहे हैं। सोनिया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

कांग्रेस के कई और नेता भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सुरजेवाला के मुताबिक ये वो नेता और कार्यकर्ता हैं जिनसे सोनिया गांधी ने पिछले दिनों मुलाकात की थी। बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहले से ही कोविड पॉजिटिव हैं। पिछले साल अप्रैल में राहुल गांधी को भी कोरोना हो गया था।

सोनिया और राहुल पर ED की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में भेजा समन

वर्चुअल पेशी की मांग!

बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को समन भेजा है। 8 जून को उन्हें ईडी के सामने पेश होना है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनके वकील वर्चुअल पेशी की मांग कर सकते हैं।

अमित शाह पर छाया सम्राट पृथ्वीराज का जादू, फिल्म देखने के बाद पत्नी से बोले- चलिए हुकुम

Exit mobile version