Site icon News Ganj

5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्पाइस जेट के विमान में धुआं, वापस लौटी दिल्ली

SpiceJet

SpiceJet

नई दिल्ली: दिल्ली से जबलपुर के लिए जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान में शनिवार सुबह बड़ा हादसा तल गया है। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लौट आई। स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रवक्ता ने बताया कि विमान कुल 230 यात्री सवार थे, टेक ऑफ करने के बाद जब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं दिखने लगा। इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। दरअसल, जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तभी केबिन में चारों तरफ अचानक से धुआं फैलने लगा।

वीडियो में देख सकते है कि केबिन में धुआं घुसते ही यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद को पंखा कर रहे थे। वहीं इस घटना को लेकर शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने डीजीसीए पर निशाना साधा। बता दें कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया और अब उन्हें दूसरी फ्लाइट से जबलपुर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की जान बचाने के लिए क्रू मेंबर्स को सलाम। उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पसंदीदा एयरलाइन होने के कारण डीजीसीए एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता।

यूपी में डिरेल हुई बोगी, रामपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी

 

Exit mobile version