नई दिल्ली। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा की मंगलवार को 102वीं जयंती है। उनकी स्मृति में स्थापित ‘इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट’ हर साल उनके जन्मदिन के मौके पर शांति, समाज सेवा, निरस्त्रीकरण और विकास के क्षेत्र में काम करने वाले किसी व्यक्ति या संगठन को प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करती है।
Indira Gandhi Prize for Peace, Disarmament and Development for the year 2019 awarded to renowned broadcaster & naturalist Sir David Attenborough. pic.twitter.com/9JO3bEKXdq
— ANI (@ANI) November 19, 2019
इस पुरस्कार के लिए इस साल सर डेविड एटनबरो को चुना गया है। इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है।
बंद होने जा रहा है यह बैंक, दिक्कत से बचने के लिए जल्द निकाल लें पैसा