Site icon News Ganj

पुलवामा आतंकी हमले के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर हुए सिद्धू

'द कपिल शर्मा शो' से बाहर हुए सिद्धू

'द कपिल शर्मा शो' से बाहर हुए सिद्धू

जम्मू-कश्मीर। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश भर से लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पुलवामा हमले पर अपनी राय दी थी, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. लोगों ने उन्हें दि कपिल शर्मा शो से बाहर निकालने की मांग की थी जिसके चलते उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सोनी टीवी ने उन्हें हटा दिया है।

ये भी पढ़ें :-रिलीज होते ही फिल्म ‘गली ब्वॉय’ ऑनलाइन हुई लीक

आपको बता दें सोनी चैनल ने प्रॉडक्शन हाउस को सिद्धू को निकालने के लिए कहा है। यह अस्थायी बात नहीं है। पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू जो कि कपिल शर्मा के शो में भी जज के रूप में नजर आते हैं अब उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें :-प्रिया प्रकाश के इस वारियर video ने मचाया तहलका 

जानकारी के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर-राजनेता सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, ”क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?’ ये एक बेहद कायराना हमला था। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए।

Exit mobile version