Site icon News Ganj

मुस्लिम वोटरों से बोले सिद्धू – आप साथ तो जीतेगी कांग्रेस

नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू

कटिहार। लोकसभा चुनाव के बीच विवादास्पद बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद रैलियों में नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का का भी एक विवादित बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें :-राजनाथ ने लखनऊ से दाखिल किया अपना नामांकन 

आपको बता दें  बिहार के कटिहार में सिद्धू ने सिद्धू ने धर्म के आधार पर वोट देने की अपील की है। मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील है। आगे कहा  एक रैली के दौरान सिद्धू ने कहा, ‘मैं (मुस्लिम समाज से) आपको चेतावनी देने आया हूं। ये आपको बांट रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-पत्रकारों के सवाल पर भड़के आजम, कह डाली ये बात 

जानकारी के मुताबिक  सिद्धू ने कहा, ‘यहां जातपांत में बांटने की राजनीति हो रही है। मैं अपने मुस्लिम भाइयों को अपनी बात कहने आया हूं। ये एक ऐसी सीट है जहां आप अल्पसंख्यक नहीं बहुसंख्यक हो। भाजपा के षडयंत्रकारी लोग आपको रोकने का प्रयास करेंगे। आपके वोट को बांटने का प्रयास करेंगे। आप इकठ्ठे रहे तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकेगी। मैं आपको चेतावनी देने आया हूं मुस्लिम भाइयों। ये आपको बांट रहे हैं। ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाकर, एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों का वोट बांट के जीतना चाहते हैं। अगर तुम लोग इकट्ठे हुए, एकजुट होके वोट डाला तो मोदी हार जाएगा।‘

Exit mobile version