Site icon News Ganj

राम मंदिर को लेकर शिवसेना का भाजपा पर हमला

नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर भाजपा पर जमकर प्रहार करते नजर आए। उद्धव ने राम मंदिर मसले से लेकर हनुमान की जाति तक के मुद्दे पर भाजपा पर बरसे। उन्होंने सरकार से पूछा कि अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण देना चाहते हैं तो आठ लाख तक इनकम टैक्स क्यों नहीं माफ कर देते?

ये भी पढ़ें :-महागठबंधन : गुरू-चेले की नींद उड़ाने वाली हो रही कांफ्रेंस –मायावती 

आपको बता दें उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से पूछा कि भगवान हनुमान की जाति पर विवाद क्यों छेड़ा गया. अगर दूसरे धर्म की जाति पर बात हुई होती तो अबतक बड़ा मुद्दा बन गया होता लेकिन भगवान हनुमान की जाति पर बात हुई। इससे दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है साथ ही उन्होंने ये भी कहा आप राम मंदिर का निर्माण कैसे करेंगे जब आपके पास जदयू के नीतीश कुमार, लोजपा के रामविलास पासवान जैसे सहयोगी हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-नेशनल काउंसिल की बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ। बयान की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा ”मैंने किसी से ‘पटक देंगे जैसे शब्द सुने हैं। शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ।

Exit mobile version