Site icon News Ganj

शेयर बाजार के खुलते ही धड़ाम से गिरा भारतीय एयरटेल का शेयर

Stock market

Stock market

मुंबई: सप्ताह के पहले दिन सोमवार सुबह भारतीय शेयर बाजार (Stock market) के खुलते ही एयरटेल में बड़ी गिरावट आई है। भारती एयरटेल के शेयर में निवेशक बिकवाली कर रहे थे, इसका शेयर 5 फीसदी नीचे जा लुढ़का। पिछले ट्रेडिंग सेशन में भारती एयरटेल 695 रुपये पर क्लोज हुआ था लेकिन आज 5 फीसदी के करीब लुढ़कर 661 रुपये तक जा गिरा है। फिलहाल भारतीय एयरटेल 664 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है।

अडानी समूह 5जी स्पेक्ट्रम के निलामी में हिस्से लेने जा रही है। माना जा रहा है की, टेलीकॉम सेक्टर में फिर से टैरिफ वार से लेकर ग्राहकों को दिक्क्त हो सकती है जैसा रिलायंस जियो के एंट्री के बाद देखने को मिला था। भारती एयरटेल के शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। रिलायंस के शेयर में 0.58 फीसदी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन अडानी के टेलीकॉम स्पेस में उतरने की खबर के बावजूद वोडाफोन आइडिया के शेयर में तेजी देखी जा रही है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर करीब फ्लैट ट्रेड कर रहा है। वोडाफोन आइडिया 3.57 फीसदी की तेजी के साथ 8.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

सड़क किनारे बैठे मासूम बच्चे के गोद में 3 साल के भाई का शव

आपको बता दें रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के बाद भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को बड़ी संख्या में मोबाइल उपभोक्ताओं से हाथ धोना पड़ा था। इसके चलते वोडाफोन आइडिया पर वित्तीय संकट गहरा गया जिसके चलते सरकार को बेलआउट पैकेज की घोषणा करनी पड़ी। अब अडानी समूह के 5जी स्पेक्ट्रम निलामी में हिस्सा लेने के चलते मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों को 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए ऊंची बोली लगानी पड़ सकती है। जिससे उनके वित्तीय हालत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Exit mobile version