बांग्लादेश। चटगांव में रविवार को गैस पाइपलाइन फटने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए है। यह जानकारी समाचार एजेंसी रायटर ने दी है।
At least seven people killed and eight injured after a gas pipeline exploded today in Chittagong, Bangladesh: Reuters
— ANI (@ANI) November 17, 2019
तटीय शहर चिटगांव में यह धमाका एक पांच मंजिला इमारत में हुआ है। इस वजह से आसपास की इमारतों की दीवारें भी ढह गईं है। इस घटना में दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक कम से कम 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन कर्मी इस समय बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका किस वजह से हुआ।
खबरों के मुताबिक धमाका भीड़भाड़ वाले स्थान पर हुआ है। यहां पैदल यात्रियों और रिक्शा पर चलने वाले यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। धमाके की वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों को पर दीवार गिर गई है। यह घटना चिटगांव राजधानी ढाका से 216 किलोमीटर दूर हुई है।