Site icon News Ganj

‘कोविड-19’ के दबाव में सेंसेक्स 800 अंक, निफ्टी 230 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का

मुंबई । कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट का क्रम में बुधवार को भी जारी रही। बीएसई का सेंसेक्स 794.19 अंक लुढ़ककर 29,784.90 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 235.30 अंक टूटकर 8,731.75 अंक पर आ गया।

शार्ट फिल्म ‘देवी’ की स्टारकास्ट ने नहीं ली कोई फीस : काजोल

दोनों सूचकांकों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर में ये लाल निशान में उतर गये। दिन चढ़ने के साथ बाजार में गिरावट भी बढ़ती गयी। बैंकिंग तथा दूरसंचार क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा जबकि आईटी क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली रही।

Exit mobile version