नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन सोमवार यानी आज सुबह शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 248 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,683 और निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 11924 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.27 अंक की बढ़त के साथ 39,562.99 अंक पर चल रहा था।
ये भी पढ़ें :-रुझानों से झूमा शेयर बाजार, Sensex हुआ 40 हजारी, Nifty भी 12000 के पार
आपको बता दें सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, यस बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक,मारुति, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.53 प्रतिशत तक चढ़ गए।
ये भी पढ़ें :-GST रिफंड में होने वाली परेशानी से जल्द मिल सकती है राहत, कोशिशें शुरू
जानकारी के मुताबिक एक समय सेंसेक्स 335 अंकों की बढ़त के साथ 39,770 के स्तर पर आ गया। वहीं भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और सनफार्मा 1.63 प्रतिशत तक नीचे आए।