Site icon News Ganj

सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश को किया नाकाम, हुआ बड़ा खुलासा

आतंकी साजिश नाकाम

आतंकी साजिश नाकाम

जम्मू कश्मीर। बीते कल शनिवार को सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के डालरी के घने जंगलों में ठहरे आतंकियों के साजिश को नाकाम कर दिया। साथ ही आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया।

दरअसल, सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर 32 राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ की 92 बटालियन की ओर से घने जंगलों में सर्च आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों का ठिकाना खोज निकाला।

तलाशी के दौरान पाया गया कि यहां पांच आतंकियों के छिपने का ठिकाना था। तलाशी में यहां से दो एके 47 राइफल, आरपीजी-तीन, एके 47 की 2000 गोलियां, तीन वायरलेस सेट, गर्म कपड़े तथा युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए।

बिजली के तार से निकली चिंगारी से पटाखा फैक्टरी में लगी आग, झुलसे मजदूर

बताया जा रहा हैं कि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही आतंकियों ने ठिकाने को छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि यह आपरेशन सुबह शुरू किया गया था, जो दोपहर बाद हथियारों का जखीरा बरामद होने के साथ खत्म हुआ।

बरामद हथियारों के जखीरों से यह स्पष्ट होता है कि आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि आतंकियों के किसी भी मूवमेंट को ट्रैक कर उन्हें मार गिराया जा सके।

Exit mobile version