Site icon News Ganj

देश के भावी भविष्य तैयार करने वाले शिक्षा के मन्दिर होने ही चाहिए गुणवत्तायुक्त

DM Sivan Bardhan

DM Sivan Bardhan

देहरादून : प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय परेड ग्राउंड में जर्जर छत का मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Basnal) ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए, जिसके लिए डीएम ने लगभग 42 लाख की धनराशि स्वीकृत की। डीएम के निर्देश पर स्कूल मरम्मत कार्य प्रारम्भ हो गया है।

परेडग्राउण्ड स्थित प्राथमिक एंव माध्यमिक सरकारी स्कूल के जर्जर भवन का मामला संज्ञान में आते ही जिलधिकारी सविन बसंल (Savin Basnal) ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तत्काल भवन मरम्मत की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए जिसके फलस्वरूप कार्य प्रारम्भ हो गया है।

जिलाधिकारी (Savin Basnal) सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों की स्थिति प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मन्दिर में जहां देश का भावी भविष्य का निर्माण हो रहा है। उनको गुणवत्तायुक्त रखना है। साथ ही निर्देशित किया कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत भवन गुणवत्तायुक्त जरूरी हैं।

यदि कहीं स्कूलों में कक्ष जर्जर हैं तो बच्चों को अन्यत्रं भवन में शिफ्ट किया जाए इसके लिए खण्ड शिखा अधिकारियों को जिम्मेदारी तय की गई है।

Exit mobile version