Site icon News Ganj

एसबीआई पूंजी जुटाने के लिए एनएसई में अपनी 1.01 प्रतिशत शेयर बेचेगी

SBI Quick App

SBI Quick App

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पूंजी जुटाने की कोशिशों के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में अपनी 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। एनएसई में अभी तक एसबीआई की 5.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एसबीआई एनएसई इंडिया लिमिटेड के शेयरधारकों में से एक

एसबीआई ने एक सार्वजनिक बयान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि एसबीआई एनएसई इंडिया लिमिटेड के शेयरधारकों में से एक है। प्रतिस्पर्धी बोली की प्रक्रिया के जरिये 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 50 लाख शेयरों को बेचने की योजना में है।एसबीआई ने कहा कि तय प्रारूप में न्यूनतम 10 लाख शेयरों के लिए बोली लगायी जा सकती है। बोली लगाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

दीपिका पादुकोण लखनऊ के शीरोज कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ मनाएंगी बर्थडे 

बता दें कि एसबीआई ने इससे पहले 2016 में एनएसई की पांच फीसदी हिस्सेदारी 911करोड़ रुपये में मॉरीशस की वेरासिटी इंवेस्टमेंट्स को बेची थी। इस सौदे के बाद एसबीआई की एनएसई में हिस्सेदारी घटकर 5.19 प्रतिशत पर आ गयी। एसबीआई की अनुषंगी एसबीआई कैपिटल के पास एनएसई की 4.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Exit mobile version