Site icon News Ganj

सावन का आखिरी सोमवार आज शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

लखनऊ डेस्क। भगवान शिव की आराधना के महीने सावन का आज आख़िरी सोमवार है भोले भंडारी को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कोई मंदिरों में जलाभिषेक कर रहा है तो कोई दूध व बेल की पत्तियों से पूजा- अर्चना कर रहा है।

ये भी पढ़ें :-सोने से पहले जरूर करें ये काम, बनी रहेगी आपकी खूबसूरत 

आपको बता दें सावन के आख़िरी सोमवार पर तमाम श्रद्धालु आज गंगा- यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर संगम के जल से आचमन कर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस मौके पर शिव मंदिरों व दूसरी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

ये भी पढ़ें :-आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा अदरक से बना ये घरेलू नुस्खा 

जानकारी के मुताबिक शहर के मनकामेश्वर मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, तक्षक तीर्थ मंदिर और पड़िला महादेव समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लम्बी लाइन लगी हुई है. इस मौके पर कई शिव मंदिरों में भजन व आरती के विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं।

Exit mobile version