Site icon News Ganj

गांधी के हत्यारों में सावरकर का नाम दर्ज था, मांगी थी माफी – दिग्विजय

दिग्विजय सिंह

झाबुआ।  महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसके बाद से श की तमाम विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इन्ही में  कांग्रेस नेता दिग्विजय का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें :-आवश्यकता के ज्यादा खाने से बढ़ जाती हैं समस्याएं, लोगों को हमेशा कम खाना चहिए – हर्षवर्धन 

आपको बता दें उन्होंने कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले षड्यंत्रकारियों की सूची में सावरकर का नाम भी था। वह तो माफी मांग कर लौट आए थे। सावरकर के जिंदगी के दो पहलू थे, जिसमें पहले पहलू में अंग्रेजों से माफी मांगने के बाद लौटने पर स्वाधीनता संग्राम में उनकी भागीदारी।

ये भी पढ़ें :-FATF ने नहीं दी पाक को राहत, फरवरी 2020 तक रहेगा ग्रे लिस्ट में 

जानकारी के मुताबिक वह झाबुआ जिले के बोरी क्षेत्र में पहुंचे थे जहां पर एक रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा  मैंने और कांतिलाल भूरिया सक्रिय राजनीति में लंबे समय से हैं, और अब हम एक ऐसे उम्र में आ चुके हैं, जहां से हमें संयास ले लेना चाहिए।

Exit mobile version