Site icon News Ganj

सऊदी सरकार ने लागू किये ये सख्त नियम, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

रियाद। सऊदी अरब में शनिवार से सार्वजनिक व्यवहार के कई नियम लागू हो गये हैं जिनके उल्लंघन पर जुर्माना लगेगा। इनमें 19 प्रकार के उल्लंघनों पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इन नियमों में रिहायशी क्षेत्रों में तेज आवाज में गाने बजाना, पालतू जानवरों के मल-मूत्र नहीं उठाने और सड़कों पर थूकने पर जुर्माना लगेगा।

उल्लंघनों की सूची में यौन व्यवहार समेत नैतिकता के विपरीत व्यवहारों को भी रखा गया है। सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा, नमाज की सूचना देने या नमाज के दौरान तेज आवाज में गाने बजाना भी उल्लंघनों की सूची में शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि इन प्रतिबंधों पर 50 रियाल (करीब एक हजार रुपये) से लेकर तीन हजार रियाल (56 हजार रुपये) तक का जुर्माना लगेगा। इनमें से ज्यादातर व्यवहार सऊदी अरब में पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन अभी तक किसी दंड का प्रावधान नहीं था और इसका निर्णय न्यायाधीश पर छोड़ दिया जाता था।

यह भी पढ़ें..सीबीआई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बयान – ‘वह कोई भगवान नहीं’

अन्य दंडनीय अपराधों में गंदगी करना, नस्लवाद को बढ़ावा देने वाले वाक्यों या तस्वीरों वाले कपड़े पहनना, प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन, पोनोर्ग्राफिक सामग्री रखना या देखना और नियम तोड़कर कतार में दूसरों के आगे लगना भी दंडनीय है।

यह भी पढ़ें..‘कश्मीरियों के साथ खड़े रहना जिहाद’ – इमरान खान

Exit mobile version