Site icon News Ganj

सतीश मिश्रा पहुंचे चुनाव आयोग, कहा- पुलिस ने बीएसपी समर्थकों को वोट डालने से रोका

बीएसपी

बीएसपी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के जारी मतदान के बीच ईवीएम की खराबी की खबरें सामने आ रही है। इसके अतिरिक्त बीएसपी नेता एससी मिश्रा ने योगी सरकार की पुलिस पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे वोटरों को पोलिंग बूथ पर जाने से पुलिस ने रोका है।  ठीक इसी तरह बिहार की हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने सीधे तौर पर प्रशासन और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर खराब ईवीएम मशीन लगाई गई है।

बीएसपी नेता एससी मिश्रा ने योगी सरकार की पुलिस पर सीधे तौर पर आरोप लगाया

बता दें कि यूपी के बिजनौर की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने किसी और निशान पर बटन दबाया, लेकिन सामने दूसरा चिह्न का दिखाई दिया है । बीएसपी ने कहा कि कई पोलिंग बूथों पर बसपा समर्थकों को खासकर दलितों को पुलिस द्वारा वोट डालने से रोका जा रहा है। बसपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है। इसके साथ ही आरोप लगाया है कि प्रशासन के इशारे में पुलिस ऐसा कर रही है।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019 : राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस ने गृहमंत्री को लिखा पत्र 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण की आठ सीटों पर तीन बजे तक 50.86 प्रतिशत मतदान होने की खबर

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण की आठ सीटों पर तीन बजे तक 50.86 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। उत्तर प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है।

Exit mobile version