Site icon News Ganj

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सतीश मिश्रा का नाम नहीं, राजभर का नाम शामिल

Satish Chandra Mishra

Satish Chandra Mishra

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) में मायावती (Mayawati) के बाद नंबर दो की पोजीशन पर रहने वाले सतीश चंद्र मिश्रा आजमगढ़ सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से उनका नाम गायब है। 40 स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार को जारी की गई, लेकिन इसमें से सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) का नाम नहीं है। माना जा रहा है कि सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) बसपा में साइडलाइन हो गए हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सतीश चंद्र मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई थी। विधानसभा चुनाव में उन्होंने 150 से अधिक चुनावी जनसभाएं की थीं। अब अटकलें तेज हैं कि आने वाले दिनों में कोई बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को भी मिल सकता हैं। बसपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जो जारी की है उसमें मायावती के बाद दूसरे नंबर पर प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का नाम है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 77.81 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर

बता दें कि बसपा में आने के बाद से ही सतीश चंद्र मिश्रा हमेशा अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह पहला मौका है जब उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है। इतना ही नहीं 2007 में जब मायावती ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी थी तो दलित-ब्राह्मण समीकरण में भी सतीश चंद्र मिश्रा की अहम भूमिका थी।

बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो देश में बायोटेक क्षेत्र के व्यापक विकास का प्रतिबिंब: पीएम मोदी

Exit mobile version