Site icon News Ganj

एक चुनाव परिणाम ने हमें इतनी ताकत दें दी हैं कि हम लोग कुछ भी करें और किसी को भी मार दें? -थरूर

पुणे। तिरूवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने गौ हत्या के नाम पर हुई हत्या को लेकर सरकार पर हमला बोला है। पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए थरूर ने कहा कि हमने पिछले छह सालों में क्या नहीं देखा? इसकी शुरुआत पुणे में मोहसिन शेख की हत्या से हुई।

ये भी पढ़ें :-ह्यूस्टन: पीएम मोदी से मिले कश्मीरी पंडितों, कहा- बोले- कश्मीर पर हर फैसले में हम आपके साथ 

आपको बता दें उन्होंने आगे कहा  उन्होंने कहा कि क्या एक चुनाव परिणाम ने हमें इतनी ताकत दें दी हैं कि हम लोग कुछ भी करें और किसी को भी मार दें? क्या यह हमारा भारत है? क्या हमारा हिंदू धर्म हमें यही सिखाता हैं?

ये भी पढ़ें :-बैंक धोखाधड़ी :इंटरपोल की मदद से कंपनी के सीएमडी को ईडी ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक थरूर ने कहा कि क्या यही हमारा भारत है? क्या यही कहता है हिन्दू धर्म? मैं हिंदू हूं लेकिन इस तरह का नहीं। साथ ही, लोगों को मारते हुए, उन्हें ‘जय श्री राम’ कहने के लिए कहा जाता है।उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया गया। क्या एक चुनाव परिणाम ने ऐसे लोगों को इतनी ताकत दी कि वे कुछ भी करें और किसी को भी मार दें?

Exit mobile version