Site icon News Ganj

सारा लोपेज ने जीता पहला तीरंदाजी लॉकडाउन नॉकऑउट, पुरस्कार राशि कोरोना से लड़ाई में दी

सारा लोपेज

सारा लोपेज

पेरिस। विश्व की नंबर दो तीरंदाज कोलंबिया की सारा लोपेज ने रविवार को नॉर्वे की विश्व युवा चैंपियन एंगर्स फॉगस्टाड को 146-144 से हराकर पहला तीरंदाजी लॉकडाउन नॉकऑउट टूर्नामेंट जीत लिया है।

लॉकडाउन हृदय से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों के लिए गंभीर खतरा

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान यह पहला लाइव अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट था जिसका आयोजन विश्व तीरंदाजी ने किया। मौजूदा विश्व कप विजेता लोपेज ने तीन राउंड की समाप्ति के बाद दो अंक की बढ़त बना ली थी, जिसे उन्होंने अंत तक बरकरार रखा। इस टूर्नामेंट में आठ कंपाउंड तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। सारा ने इस जीत से मिली पुरस्कार राशि को कोलंबिया में कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए देने का फैसला किया है।

Exit mobile version