Site icon News Ganj

जब दो हिस्सों में बंट गई सप्तक्रांति एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा

Charbagh railway Station

Charbagh railway Station

लखनऊ। काकोरी में शुक्रवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. नई दिल्ली से चलकर मुजफ्फरपुर जा रही सप्तकांति एक्सप्रेस (Saptakranti Express) ट्रेन काकोरी रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में विभाजित हो गई। गनीमत रही कि ट्रेन बेपटरी नहीं हुई। ट्रेन को चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचना था। ट्रेन को सुरक्षित रोककर जांच की गई तो ट्रेन में कपलिंग टूटी हुई थी। ट्रेन के बी-1 और बी-2 कोच अलग हो चुके थे। मामले पर अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही सही कारण सामने आएगा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। नई दिल्ली से चलकर मुजफ्फरपुर जा रही सप्तकांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में विभाजित हो गई। कपलिंग टूटने से हुए इस हादसे में जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है।

कपलिंग टूटने की बात आई सामने

सप्तक्रांति एक्सप्रेस (Saptakranti Express) ट्रेन कपलिंग टूटने के चलते दो हिस्सों में विभाजित हो गई। ट्रेन में अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन अलग हुई तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना में फ़िलहाल किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पूरे मामले की सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने ट्रेन को आलमनगर पहुंचाया। ट्रेन की जांच करके डेढ़ घंटे बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान लोको पायलट और गार्ड का बयान दर्ज किया गया है।

Exit mobile version