Site icon News Ganj

संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, ED ने भेजा दूसरा समन

Sanjay Raut

Sanjay Raut

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को दूसरा समन भेजा है। संजय राउत को जांच एजेंसी ने 1 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। इस मामले में संजय राउत (Sanjay Raut) को ईडी ने इससे पहले पहला समन भेजा था और 28 जून को पेश होने को कहा था। मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से जुड़े 1,034 करोड़ रुपये के भूमि ‘घोटाले’ से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित यह पूरा मामला है।

पहले नोटिस को लेकर ईडी के सामने पेश होने के लिए संजय राउत ने मंगलवार को अतिरिक्त समय मांगा, जिसकी अनुमति एजेंसी ने दे दी है। राउत के वकील पेशी के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को लेकर सुबह करीब सवा 11 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे। संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े 8 भूखंडों और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जब्त किया गया था।

Happy Birthday Elon Musk, Tesla के सीईओ का आज 51वां जन्मदिन

ईडी द्वारा भेजे समन पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि, कुछ लोग हमें जेल पहुंचाना और राज्य चलाना चाहते है, जैसा कि आपातकाल के दौरान हुआ था। संजय राउत बोले, “मैं अपने काम निपटाने के बाद ईडी के समक्ष पेश हो जाऊंगा। मैं एक सांसद हूं, मुझे कानून पता है। भले ही कानून प्रवर्तन एजेंसियां गलत तरीके से काम कर रही हैं, लेकिन मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं।

क्या लौट कर मुंबई आएंगे बागी विधायक, शिवसेना में रहेंगे?

 

Exit mobile version