Site icon News Ganj

सनी देओल ने MLA की बेटी को जल्द थार दिलाने के लिए लिखी महिंद्रा को चिट्ठी, लोगों का फूटा गुस्सा

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल एक चिट्ठी की वजह से चर्चा में हैं। सनी देओल ने सुजानपुर विधायक दिनेश सिंह बब्बू को थार गाड़ी दिलाने के लिए महिंद्रा कम्पनी को चिट्ठी लिखी है। बेहद कम अपने क्षेत्र में नजर आने वाले सनी की चिट्ठी के बारे में जब जनता को खबर लगी तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, विपक्ष भी हमलावर है।

स्थानीय लोगों का कहना हैं कि सांसद, विधायक की बेटी के लिए तो चिट्ठी लिख रहे हैं लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं करते। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा- एक चिट्ठी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी लिखे जिसमें आम जनता की परेशानियों का जिक्र किया गया हो।

इस चिट्ठी में सनी देओल ने महिंद्रा से जल्द से जल्द थार गाड़ी को डिलीवर करने की मांग की। बता दें कि सनी देओल ने जबसे लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है वो अपने क्षेत्र में कम ही नजर आए हैं। लोग जनता के लिए उनका किसी भी तरह का योगदान न देखने के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करते हुए नजर आते हैं। सनी देओल अक्सर गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहते हैं।

अपने विधायक की बेटी को थार गाड़ी दिलाने के लिए सनी देओल द्वारा लिखी गई चिट्ठी की खबर जब जनता को लगी तो अभिनेता पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने उनकी खूब आलोचना की और साथ ही विपक्षी पार्टी के लोग भी इस चिट्ठी को लेकर लगातार सनी देओल पर निशाना साध रहे हैं।

क्या आजादी की एक लड़ाई अब ट्विटर के खिलाफ लड़नी पड़ेगी?

सनी देओल पर विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधते हुए कहा कि वो विधायक की बेटी को गाड़ी दिलाने के लिए खत लिख सकते हैं, लेकिन जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं कर सकते। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सनी देओल के राजनीतिक करियर पर सवाल उठा है। इससे पहले भी लोगों का गुस्सा उनपर इस बात को लेकर फूटा है कि वो सांसद तो चुने गए हैं लेकिन सांसदों वाले काम नहीं करते हैं।

Exit mobile version