Site icon News Ganj

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूत

Rupees

Rupees

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और डॉलर में कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत (Rupee rises 23 paise against US dollar)  होकर 74.64 के स्तर पर आ गया।
शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और डॉलर में कमजोरी के कारण रुपया आज शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत होकर 74.64 के स्तर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण को 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए खोलने से निवेशकों की भावनाएं मजबूत हुईं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.65 पर खुली, फिर कुछ बढ़त हासिल करते हुए 74.64 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 23 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। पिछले सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.87 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत गिरकर 90.94 पर आ गया। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.95 प्रतिशत बढ़कर 67.69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।

Exit mobile version