Site icon News Ganj

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे लुढ़का

Rupee

Rupee

मुंबई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में हुई जबरदस्त बिकवाली हुई। इसके दबाव में बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया (Rupee) 16 पैसे लुढ़ककर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

बता दें कि पिछले दिवस में रुपया (Rupee)  13 पैसे चमककर 73.71 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। घरेलू शेयर बाजार के मजबूती में खुलने का असर शुरुआती कारोबार में रुपये पर भी रहा। भारतीय मुद्रा एक पैसे की तेजी में 73.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। कारोबार के शुरुआती पहर में रुपया (Rupee) 73.64 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। रुपये को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी दो फीसदी की गिरावट का समर्थन रहा।

इंडोनेशियन यूट्यूबर वीना फैन ने किया शाहरुख के गाने को रीक्रिएट

बाद में डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में शुरु हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में भारतीय मुद्रा 73.93 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर पर आ गयी। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 16 पैसे लुढ़ककर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

Exit mobile version