स्पोर्ट्स डेस्क। दूसरे टेस्ट में टीम की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। जिसमे शनिवार यानी आज मैच के दौरान एक फैन महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए मैदान में घुसने में कामयाब हो गया।
ये भी पढ़ें :-भारतीय कप्तान ने पूरे किये 150 रन, 400 के पार भारत का स्कोर
आपको बता दें पैर छूने के लिए भारी सुरक्षा तैनात होने के बावजूद खेल के बीच में मैदान पर पहुंचने में सफल हो गया और रोहित के पास पहुंचकर उनके पैरों में लोट गया। इसकी वजह से रोहित अपना संतुलन खो बैठे और मैदान पर गिर पड़े।
ये भी पढ़ें :-सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में कोहली के हैं दीवाने
जानकारी के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी इस सीरीज के दौरान यह इस तरह की तीसरी घटना है। मोहाली में खेले गए टी-20 मैच में भी एक फैन सुरक्षा को तोड़ते हुए बीच मैदान विराट कोहली के पास पहुंच गया था। विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी एक फैन मैदान में घुस गया था और कप्तान विराट कोहली से हाथ मिलाया था।