स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन टी-20 लीग के 24वें मुकाबले में पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह किरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं। मुंबई की टीम इंडियन टी-20 लीग के 24वें मैच में बुधवार यानी आज जब पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा।
ये भी पढ़ें :-पंजाब-मुंबई के बीच मुकाबला आज, जानें मैच का समय
आपको बता दें इस मुकाबले में मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए रोहित शर्मा की जगह सिद्धेश लाड को मौका दिया गया है। लाड का यह डेव्यू मैच है। वहीं, पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है। कप्तान अश्विन ने मयंक अग्रवाल की जगह करुण नायर और मुजीब उर रहमान की जगह हार्डुस विजोएन को शामिल किया है।
ये भी पढ़ें :-हार्दिक के बाद राहुल की भी होगी बीसीसीआई लोकपाल के सामने पेशी
जानकारी के मुताबिक टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई : क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड (कप्तान), राहुल चाहर, अल्जारी जोसेफ, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह।
पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, करुण नायर, मनदीप सिंह, सरफराज खान, डेविड मिलर, सैम करन, हार्डुस विजोएन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी।