Site icon News Ganj

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 200 अरब डॉलर मार्केट कैप छूने वाली भारत की पहली कंपनी

RIL

RIL

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उघोगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 200 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपये) का मार्केट कैप छुआ है। ऐसा करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई। गुरुवार को कारोबार के दौरान RIL के शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बीएसई पर आरआईएल के शेयर 8.45 फीसदी की तेजी के साथ 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए। शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार हो गया।

रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सा खरीदेगी सिल्वर लेक

अमेरिकी कंपनी द्वारा रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद की घोषणा से RIL के शेयरों में तेजी आई और शेयर रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया। रिलायंस जियो के बाद अब रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। प्राइवेट इक्विटी फर्म 1.75 फीसदी हिस्सा 7500 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इससे पहले अमेरिकी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 2.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

मोदी सरकार ने नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन नंबर किया जारी

RIL का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 8.45 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और शेयर 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड नए भाव पर पहुंच गया है। शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 14,84,634 करोड़ रुपये यानी 202 अरब डॉलर हो गया है। यह अगली सबसे बड़ी आईटी फर्म, TCS के आकार का लगभग दोगुना है जिसका मूल्य 119 अरब डॉलर है।

Exit mobile version