Site icon News Ganj

सुशांत के मौत पर फिल्म बना सकते हैं राम गोपाल वर्मा

sushant Rajput

sushant Rajput

मुंबई। राम गोपाल वर्मा ऐसे निर्देशक हैं जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित हो कर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर फिल्म बना सकते हैं।

बता दें कि एसएसआर (Sushant Singh Rajput) के निधन के तुरंत बाद, कई फिल्म निर्माता दिवंगत अभिनेता के जीवन पर बायोपिक बनाने पर विचार कर रहे थे। संजय मिश्रा, निखिल आनंद, श्रुति मोदी के वकील की पत्नी उन कुछ लोगों में से थे जिन्होंने त्रासदी में फिल्म बनाने का अवसर देखा, जबकि एसएसआर का परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अब आरजीवी भी एसएसआर की मौत पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में उनसे सुशांत (Sushant Singh Rajput) के मौत के बाद जो भी कुछ हुआ उसके बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शायद वह इस पर फिल्म बना सकते हैं।

बता दें कि 34 वर्षीय अभिनेता पिछले साल जून में अपने बांद्रा के अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अभिनेता के मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपी गई थी।

Exit mobile version