नई दिल्ली। GST काउंसिल की 37वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है।इस बैठक में कई चीजों से टैक्स का बोझ कम किया गया है। 1 अक्टूबर से अब कई प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे। वहीं, रोजमर्रा के कई सामान सस्ते होने वाले है यह बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई।
ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: पेट्रोल-डीजल में एक बार फिर उछाल, जानें आज का हाल
आपको बता दें होटल रूम के किराए पर जीएसटी 18 फीसदी कर दिया गया है. जबकि इससे पहले होटल रूम पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगता था. जीएसटी की नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी। वहीँ जीएसटी के दायरे में आने वाले 10 से 13 सीटों तक के पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सेस को घटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें :-ह्यूस्टन: पीएम मोदी से मिले कश्मीरी पंडितों, कहा- बोले- कश्मीर पर हर फैसले में हम आपके साथ
जानकारी के मुताबिक समुद्री नौकाओं का ईंधन, ग्राइंडर, हीरा, रूबी, पन्ना या नीलम को छोड़कर अन्य रत्नों पर टैक्स की दर घटा दी है साथ ही भारत में नहीं बनने वाले कुछ विशेष किस्म के रक्षा उत्पादों को भी जीएसटी से छूट दी गई है।