Site icon News Ganj

नीता अंबानी के BHU में प्रोफेसर बनने की खबर निकली फर्जी

Nita Ambani and Ivanka

नीता अंबानी और इवांका ट्रंपNita Ambani and Ivanka

मुंबई । इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी (Neeta Ambani) को बीएचयू में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव की खबर को फर्जी बताया।
महिलाओं की स्थिति से दिखते हैं लोकतंत्र के हालात : कमला हैरिस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया कि यह खबर फर्जी है। ‘बीएचयू में उनके (Neeta Ambani) (नीता अंबानी) के लेक्चरर बनने को लेकर कोई प्रस्ताव या निमंत्रण नहीं मिला है’ और न ही विश्वविद्यालय की तरफ से नीता अंबानी तक कोई सूचना भेजी गई है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया था कि नीता अंबानी (Neeta Ambani) को एक विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया।

बीएचयू ने भी नकारी खबर

मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने भी कहा, ‘बीएचयू स्थित सामाजिक विज्ञान संकाय के महिला अध्ययन केन्द्र में श्रीमती नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने संबंधी मीडिया खबरों के संदर्भ में ये स्पष्ट किया जाता है कि इस बारे में कोई आधिकारिक निर्णय बीएचयू प्रशासन ने नहीं लिया है और न ही ऐसा कोई प्रशासनिक आदेश जारी हुआ।’

Exit mobile version