बिजनेस डेस्क। भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी टॉप पर हैं। अंबानी की कुल संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर यानी 5,140 करोड़ डॉलर है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 40 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें :-शुक्रवार को शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 335 अंक तो जानें निफ्टी का हाल
आपको बता दें लगातार 12वें साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी इस सूची में पहले स्थान पर हैं। वहीं, गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है और इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा उदय कोटक ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है।
ये भी पढ़ें :-इस योजना के तहत सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी दिन
जानकारी के मुताबिक पिछले साल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहने वाले लक्ष्मी मित्तल 6 पायदान खिसकर 9वें नंबर पर आ गए हैं। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, स्टील की मांग और कीमतों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है।