Site icon News Ganj

Redmi Go हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत

टेक डेस्क। Redmi ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार अपना एंड्रॉयड गो ओएस वाले स्मार्टफोन Redmi Go को लांच कर दिया है, हालांकि रेडमी गो को फिलहाल यूरोप में ही लांच किया गया है।पिछले हफ्ते Redmi Go के पूरे स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे अब एक और लीक सामने आई है जिसमें शाओमी के पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन की संभावित कीमत के बारे में जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें :-सिमकार्ड की तरह बदल सकते हैं अब सेट-टॉप बॉक्स का कार्ड 

जानकारी के मुताबिक Redmi Go में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का प्रोसेसर है, हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर के वर्जन की जानकारी नहीं दी है।इस फोन में 3000mAh की बैटरी मिलेगी। कैमरे की बात करें रेडमी गो में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।यूरोप में इस फोन की बिक्री फरवरी से शुरू होगी और इसकी कीमत 80 यूरो यानि करीब 6,500 रुपये होगी।

ये भी पढ़ें :-अब फेसबुक मैसेंजर से ही भेज सकेंगे वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर मैसेज 

जानकारी के मुताबिक  रेडमी गो में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और 4G LTE का सपोर्ट मिलेगा।

Exit mobile version