Site icon News Ganj

कांग्रेस नेता ने कुलपति के पत्र पर कसा तंज, कहा- मुझे साढ़े 5 बजे के बाद नींद नहीं आती

UP Congress

UP Congress

लखनऊ। अजान की वजह से नींद में खलल पड़ने को लेकर प्रयागराज विश्वविद्यालय (Allahabad University Vice Chancellor) की कुलपति संगीता श्रीवास्तव की तरफ से डीएम को लिखे गए पत्र पर राजनीति तेज हो गई है। विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने कुलपति के पत्र को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने तो कुलपति को बर्खास्त करने की मांग कर डाली है।

कुलपति का पत्र मैंने पढ़ा 

दरअसल, कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि ‘कुलपति ने जो पत्र लिखा है उसे मैंने पढ़ा है। प्रयागराज की कुलपति ने कहा है कि सुबह 5:30 बजे के बाद जो अजान होती है, उसके बाद नींद नहीं आती है। मैं 50 वर्ष का हो गया जिस भारतीय सभ्यता में मेरा जन्म हुआ है, अगर सुबह 4:30 बजे के बाद सोते रहते थे, तो हम लोगों को खड़ाऊं से पीटा जाता था। वह तो अध्यापक हैं। बच्चों, अध्यापकों का और जो भी सार्वजनिक जीवन में काम करता है, उसे ब्रह्म मुहूर्त में उठना होता है।’

कुलपति पद से बर्खास्त करना चाहिए

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे हास्यास्पद लगा कि किसी विश्वविद्यालय की कुलपति 5:30 बजे के बाद भी सोती हैं। नींद में खलल पड़ने की बात कहती हैं। इससे यह जाहिर होता है कि उन्हें सभ्यता-संस्कृति की कितनी कम जानकारी है। इन सबकी वजह से भारतीय सभ्यता और युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर जा रही है।’

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की नींद में अजान से खलल, डीएम को लिखा लेटर

उन्होंने कहा कि ‘यह हमारी भारतीय सभ्यता का हिस्सा नहीं हो सकता है कि साढ़े पांच बजे के बाद कोई अधिकारी, नेता या कोई समाज का सबसे श्रेष्ठ पायदान पर रहने वाला व्यक्ति अपने सोने की मांग करे। यह निंदनीय है।  मेरी समझ से उन्हें कुलपति पद से बर्खास्त करना चाहिए।’

Exit mobile version