स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में कल विराट कोहली की टीम आरसीबी को लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है । इस मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम ने दिल्ली के गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेक दिए है ।
ये भी पढ़ें :-पंजाब के खिलाफ मुकाबला आज, जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा हैदराबाद
आपको बता दें दिल्ली के खिलाफ हुए इस मुकाबले में कप्तान कोहली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे, लेकिन कोहली के गेंदबाज़ इस छोटे लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे और टीम को 4 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा है ।
ये भी पढ़ें :-दिल्ली ने बैंगलोर को 4 विकेट से दी मात, इतिहास में छह मैच गंवाने बना रिकार्ड
जानकारी के मुताबिक मुकाबला गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र टीम का मज़ाक बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं । प्रदीप शर्मा नाम के एक ट्विटर यूज़र ने नाना पाटेकर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस वक्त हर आरसीबी का फैन (यही सोच रहा है). विराट कोहली के लिए बहुत बुरा लग रहा है. 6 लगातार हार ।”
https://twitter.com/pks7272/status/1114892040595070977
Anushka is waiting for RCB’s win in IPL #RCBvDC pic.twitter.com/cZUTydlU7H
— raju (@raju61230657) April 7, 2019