Site icon News Ganj

लता मंगेशकर की नकल ना करने की हिदायत का रानू ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड डेस्क। ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर मशहूर हुईं रानू मंडल लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। लता तक रानू का वीडियो पहुंचा तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो अपनी ओरिजनल आवाज में गाएं और नकल ना करें। उनके इस बयान पर इस बयान पर अब रानू मंडल ने जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें :-केबीसी के सेट पर बिहार का एक बार फिर चमका टैलेंट

आपको बता दें रानू ने कहा ‘मैं लता जी की उम्र के हिसाब से छोटी थी, छोटी हूं और हमेशा छोटी रहूंगी। उनकी आवाज मुझे बचपन से ही पसंद है। जब मैं गांव छोड़कर कोलकाता पहुंचीं तो वहां उनके गाने को रेडियो पर सुनती थी। लता जी की सुरीली आवाज की वजह से ही तो उन्हें स्वर कोकिला कहा जाता है।’

ये भी पढ़ें :-‘ड्रीम गर्ल’ की पहले दिन की रफ़्तार ने फिल्म ‘छिछोरे’ को छोड़ा पीछे 

जानकारी के मुताबिक रानू ने भी इस बारे में आगे बताया कि वो बचपन से लता जी के गाने गाती आई हैं। लता जी का ये गाना उनका पसंदीदा है। सभी उनसे कहते थे कि उनकी आवाज लता जी से मिलती है और वो खुद को भाग्यशाली समझती हैं।

Exit mobile version