Site icon News Ganj

राम मंदिर मुद्दा: आई अब फैसले की घड़ी, खत्म होगा सालो का इंतजार

नई दिल्ली। राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद की सुप्रीम कोर्ट में रोजाना हो रही सुनवाई का बुधवार को 40वां और अंतिम दिन है। राम मंदिर का मुद्दा पहली बार अंग्रेजी हुकूमत के वक्त आज से करीब 206 साल पहले उठा था।

ये भी पढ़ें :-ईडी को मिली चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत, जरूरत पड़ने पर करे गिरफ्तार

आपको बता दें इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज शाम 5 बजे तक हर हाल में बहस पूरी हो जाएगी। अयोध्या मामले में सुनवाई के 40वें दिन सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि अब बहुत हो गया।

ये भी पढ़ें :-राफेल मिलने से देशवासी खुश हुए और कांग्रेसी दुखी हो गए – पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुनवाई के दौरान एक हिन्दू पक्ष ने दलील दी कि भारत विजय के बाद करीब 433 साल पहले मुगल शासक बाबर ने अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर मस्जिद का निर्माण कर ‘ऐतिहासिक भूल की थी। अब उसे सुधारने की आवश्यकता है।

Exit mobile version