Site icon News Ganj

‘खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया’ में रजत पीजी कालेजेज के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रजत पीजी कालेजेज

रजत पीजी कालेजेज

लखनऊ। फैजाबाद रोड चिनहट स्थित रजत पीजी कॉलेज में राजधानी लखनऊ के सभी छह शाखाओं के संयुक्त कार्यक्रम ‘खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया’ का रविवार को समापन हुआ। कॉलेज के तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स व सांस्कृतिक समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सबका मनमोह लिया।

महाविद्यालय परिसर में गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु के नाम पर नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट परिसर का उद्घाटन

समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रम योजना एवं समन्वय दारा सिंह चौहान सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके साथ ही अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु के नाम पर नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट परिसर का उद्घाटन किया।

देश की शीर्ष आठ कंपनियों के बाजार पूंजी में 52,193.73 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी 

रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के गुलाब चंद हाउस,हीमा दास हाउस,ध्यानचंद हाउस व अभिनव बिंद्रा हाउस के  छात्र-छात्राओं ने  किया मार्च पास्ट 

इसके बाद रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के गुलाब चंद हाउस,हीमा दास हाउस,ध्यानचंद हाउस व अभिनव बिंद्रा हाउस के तरफ से छात्र-छात्राओं व कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी मार्च पास्ट किया और सभी को शपथ दिलाई। इसके बाद छ़ात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत खूब वाहवाही लूटी। इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न कक्षाओं की टीमों द्वारा क्रिकेट,बैडमिंटन,खो-खो, बॉलीवाल सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय खेलों में विजेता टीम को विभिन्न अतिथियों द्वारा स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक और प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

खेल  हमको शारीरिक व मानसिक रूप से बनाता है मजबूत 

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से न केवल हम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि यह हमको शारीरिक व मानसिक रूप ने मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना को सफल बनाने रजत कॉलेज ने महत्वपूर्ण भूमिका अदाकर रहा है। लोकसभा सांसद बंदायू डॉ. संघमित्रा मौर्या ने कॉलेज में बच्चों की प्रतिभा को देखकर यह साबित होता है कि यह कॉलेज बच्चों को शिक्षा तो दे ही रहा है। इसके साथ ही इनके संपूर्ण व्य​क्त्वि विकास में अहम योगदान दे रहा है।

रजत ग्रुप आफ कॉलेजेज के फाउंडर मैनेजर व चेयरमैन डॉ.आरजे सिंह चौहान व प्रबंध निदेशिका पुष्प लता सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद बंदायू डॉ. संघमित्रा मौर्या, समाजसेवी अनिल सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. दिनेश कुमार, प्रो.अनिल शुक्ला, प्रो.जॉय सरकार सहित भारी संख्या में अतिथि मौजूद थे।

Exit mobile version